Mananiy Shri Kamaljeet ji & Divya Sanskriti pratinidhi mandal
दिव्य संस्कृति प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय कमलजीत जी के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकूला हरियाणा पर शिष्टाचार भेंट

दिनांक 29 जून 2023 वीरवार
आज दिव्य संस्कृति प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय कमलजीत जी सह सचिव भाजपा हरियाणा प्रदेश पंचकूला कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की गई।
दिव्य संस्कृति प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय कमलजीत जी को दिव्य संस्कृति का साहित्य प्रदान किया गया एवं दिव्य संस्कृति की गतिविधियों से अवगत कराया गया।
माननीय कमलजीत जी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सरकार के कार्यकाल पूरे होने पर उपलब्धियों की जानकारी प्रदान कराने वाला साहित्य प्रतिनिधिमंडल को सौंपा गया तथा भारत के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्रफल विस्तृत चर्चा भी की गई।
माननीय कमल जी जी द्वारा दिव्य संस्कृति के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं अपना सहयोग का आश्वासन तथा कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने में आशीर्वाद प्रदान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बृजेश मौर्य गोरखपुर वालों ने की तथा श्री सौरभ मल्होत्रा जी पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी एवं संदीप चौधरी जी तथा प्रतिनिधिमंडल को अपना सार्थेय प्रदान करने में श्री राहुल जी की शुभ उपस्थिति रही।