DIVYA JAN JAGRAN STARTED FREE LEGAL AID CENTRE
ADVOCATE SHRI PAWAN KUMAR VERMA TOOK INITIATIVE

लीगल सेल , दिव्य जन जागरण निशुल्क कानूनी सहायताएं , सेवाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख केंद्रों का उद्घाटन
दिव्य संस्कृति द्वारा संचालित जन सेवा प्रकल्प केंद्रों पर दीपावली के शुभ महोत्सव पर विगत 31 अक्टूबर,2024 एवं 1 नवंबर,2024 को तीन केंद्रों का उद्घाटन किया गया।
निशुल्क कानूनी सेवाएं ,सुविधा एवं जानकारियां दिव्य संस्कृति रजिस्टर्ड कार्यालय कृष्णा नगर, दिल्ली से प्रारंभ होकर मे आजादपुर के जेलर वाला बाग एवं लालबाग में प्रारंभ किए गए।
यहां उल्लेखनीय यह है कि श्री अनूप सिंह जी के दादाजी के नाम से जन सेवा प्रकल्प जिसका नाम स्वर्गीय राज किशोर जन-सेवा प्रकल्प रखा गया है। श्री अनूप जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वयंसेवक हैं एवं सेवा धाम मंडोली ग्राम से शिक्षा प्राप्त करके अपने एम.एस.सी की शिक्षा पूर्ण करके बायोटेक में विभिन्न अनुसंधानों के प्रकल्प जुड़े हुए हैं। किंतु आजादपुर के जेलर वाला बाग का स्थानीय समाज की आवश्यकता है ध्यान में रखकर उन्होंने सभी को निशुल्क कानूनी सुविधा सेवाएं जानकारियां एवं करियर कंसल्टेंसी तथा हेल्थ कंसलटेंसी प्रोवाइड करने का मन बनाया।
तथा श्री सौरभ मल्होत्रा जी किसान निधि में के सानिध्य में एवं भारतीय विधिक परिषद से जुड़े अधिवक्ता माननीय श्री पवन कुमार वर्मा जी, जिन्होंने अपने को निशुल्क कानूनी सुविधा,सेवाएं एवं जानकारियां प्रदान करने के लिए अपना बहुमूल्य समय देना स्वीकार किया है , उनके साथ मिलकर इस उपक्रम को प्रारंभ किया है।
यह बताना उल्लेखनीय है कि श्री अनूप सिंह जी मैं समाज सेवा के संस्कार अपनी माता जी श्रीमती सुनीता जी से मिले हैं जो कि पिछले करीब 20-22 वर्षों से स्थानीय सामाजिक की सेवाएं जिसमें सिलाई एवं आंगनबाड़ी इत्यादि सेवाएं सम्मिलित हैं सेवा भारती संगठन के साथ में मिलकर करती आ रही है।
स्थानीय समाज में सुनीता बहन जी की प्रतिष्ठा एवं सम्मान बहुत ही अधिक प्रशंसनीय हैं तथा अत्यंत प्रेरणादाई है।
केंद्र का प्रारंभ गणपति पूजन से किया गया जिसमें श्री अनूप सिंह जी के पिताजी सहित श्री दिलीप गुप्ता जी, श्री विनोद शर्मा जी, श्री सुरेश शर्मा जी, सुनील कुमार सिंह जी, श्री अंचल नारायण सिंह जी, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती किरण देवी, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती शकुंतला देवी, श्रीमती कुसुम लता जी, श्रीमती सविता देवी,
दूसरा केंद्र लालबाग में श्री शेर सिंह जी के कार्यालय में स्थापित किया गया है ।जहां श्री गोविंद झा एवं श्री वीरपाल जी के संरक्षण में चलाया जाएगा।
जेलर वाला बैग केंद्र में बुधवार स्वयं 3 से 5 तथा लालबाग में 6 से 7 सायं अधिवक्ता श्री पवन कुमार वर्मा जी का बैठना निर्धारित हुआ है।