RASHTRAWAD FIRST PROGRAM CONCLUDED
TITELED RASHTRAWAD SE RAM-RAJYA

दिनांक 18 अक्टूबर 2024
राष्ट्रवाद ,भारत फर्स्ट संगठन के लिए ऐतिहासिक दिवस रहा।
आज के दिन राष्ट्रवाद ,भारत फर्स्ट संगठन ने अपना पहला कार्यक्रम दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में बड़े ही राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत वाले वातावरण में पूर्ण किया।
कार्यक्रम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश जी तोमर एवं निर्देशन माननीय श्री डॉक्टर शैलेंद्र ठाकुर जी ने किया , जिनके कुशल सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ बहन जी के द्वारा सभी भारतवासियों में भारत भक्ति भावना को बढ़ाने वाले वंदे मातरम् गीत के गायन से हुआ तथा समापन राष्ट्रवाद संगठन के महासंगठन मंत्री श्री सौरभ जी द्वारा सभी में संगठन की प्रेरणा का भाव जगाने वाले वेद वर्णित श्लोक
{संगच्छध्वं, संवदध्वं, सं वो मनांसि जानताम् |देवा भागं यथा पूर्वे ,सञ्जानाना उपासते' ।।} संगठन मंत्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रबोधन माननीय गुरुदेव श्री पवन सिंह जी का रहा जिन्होंने वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रवाद को परिभाषित करते हुए भारत राष्ट्र की निवासियों में राष्ट्रीय चरित्र को बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण जी, श्रीमति कविता सिंह जी, श्री रविंद्र सिंह जी तथा
दिनेश चंदन जी , प्रवीण कथूरिया जी ,अमित कंकरिया जी, सचिन पाटिल जी,संदीप गर्ग जी, राजेश शंकर जी, राजेश अग्रवाल जी, और भी अधिक सभी मान्य बंधु भगिनी जन {जिनके नाम प्रस्तुत करना संभव नहीं हो पाया रही}
भविष्य में संगठन की योजनाएं एवं कार्यक्रमों को चलाने पर भी विस्तृ
त चर्चा रही।