ADVOCATE VARUN GARG ON TIRUMALA MANDIR ISSUE

Thinking to file a petition on tirumala Mandir issue

"मुझे गत्  11 जून 2024 को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड द्वारा संचालित तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन,पूजन हेतु जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह स्थान मेरे बचपन से ही सनातन धर्म के श्रद्धा एवं आस्था के अनेकों केंद्रों में से एक रहा है।
मैं जब वहां दर्शन हेतु प्रवेश किया तो मुझे अपने अंदर एक विशेष सकारात्मक ऊर्जा एवं आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति प्राप्त हुई।

जब मैं वहां के विशेष प्रसाद के रूप में  लड्डू का सेवन किया तो वास्तव में उसमें मुझे जैसे भगवान का आशीर्वाद मेरे अंदर प्रवेश किया ऐसा अनुभूत हुआ।

मैं वह प्रसाद खरीद कर अपने घर पर भी लेकर आया एवं परिवारजनों को भी वितरण भी किया।

किंतु जब मुझे समाचार माध्यमों से पता चला कि तिरुपति तिरुमला देवस्थानम द्वारा संचालित तिरुमला मंदिर में प्रसाद के अंदर मिलावट में फिश ऑयल तथा और भी अन्य विवाद जनक तथा शरीर स्वस्थ पर विपरीत प्रभाव डालने वाले कुछ केमिकल मिले होने की पुष्टि हुई है।

उससे मेरी धार्मिक भावना एवं आध्यात्मिक चेतना पर बड़ा ही विपरीत आघात पहुंचा।":- वरुण गर्ग

उपरोक्त कथन दिल्ली के प्रख्यात अधिवक्ता श्री वरुण गर्ग जी, जो कि दिव्य संस्कृति संस्थान द्वारा संचालित नॉर्थ ईस्ट लवर टीम के प्रमुख भी हैं, ने व्यक्त किये ।

अधिवक्ता श्री वरुण गर्ग जी उपरोक्त विषय से संबंधित एक याचिका भी न्यायालय में डालने पर विचार कर रहे हैं। ताकि भविष्य में सनातन धर्म संबंधी इस प्रकार की अत्यंत निंदनीय घटनाएं दोहराई ना जा सकें।

Glimpse of the event