A MEET ORGANISED ON TITLE GOOD GOVERNANCE ON THE BASED OF SHRI RAM GOVERNANCE
Led by Shri Ravi ji

आज दिनांक 15 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट में श्री रवि जी के नेतृत्व में एक छोटी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारत देश में भगवान श्री राम जी की अयोध्या नगरी में श्री राम जी का शासन को आधार बनाकर राजनीतिक सुचिता देश में कैसे आई इस विषय पर चर्चा करके आगामी योजनाओं संबंधी बातों को निर्धारित किया गया।
बैठक में सौरभ मल्होत्रा जी अधिवक्ता पवन कुमार वर्मा जी एवं रामकुमार गुप्ता जी उपस्थित रहे।