On completion of 75 years of implementation of Constitution, a meeting was held for public awareness on the subject of Indian culture and Constitution.

MEETING CONCLUDE IN ROHINI COURT

लीगल सेल,दिव्य जन-जागरण संचालित द्वारा दिव्य संस्कृति के तत्वावधान मे बैठक अपनी नियत तिथि 25 जनवरी, 2025 को, रोहिणी न्यायालय चैंबर संख्या 906, नवम तल पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई।

 

  बैठक अधिवक्ता श्री संजीव कुमार पांडेय जी के अध्यक्षिय नेतृत्व में तथा अधिवक्ता 

श्री पवन कुमार वर्मा जी के संयोजन में, अधिवक्ता श्री गुलशन कुमार शर्मा जी के संरक्षण में श्री सुरेश चन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं सौरव मल्होत्रा जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई । 

 

बैठक में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 

"भारतीय संविधान और भारतीय संस्कृति" विषय पर जन जागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया

 

इसके तहत दिल्ली और देश के सभी राज्यो मे 75 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया।

 

यह अभियान पूरे वर्ष भर के विभिन्न समयावधी मे आयोजित होते हुए वर्ष 2026 जनवरी माह मे सम्पन्न होंगे।

 तथा समापन समारोह देश के सभी ईकाईयो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए दिल्ली के कान्सटिशनल क्लब मे भव्य रूप मे होगी। ।

 

बैठक मे प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को लीगल सेल, दिव्य जन-जागरण द्वारा स्वाध्याय वर्ग आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया तथा नए सदस्यो को इस अभियान से जोड़ने और अपनी संगठन की क्षमता बढ़ाने पर विस्तार से

चर्चा हुई। 

Glimpse of the event