The delegation of Divya Sanskriti met Latika Sharma and informed about the activities of Divya Sanskriti.
दिव्य संस्कृति का प्रतिनिधिमंडल लतिका शर्मा जी से मिला और दिव्य संस्कृति की गतिविधियों से अवगत कराया

दिनांक 29 जून 2023, वीरवार आज दिव्य संस्कृति का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा प्रदेश के कालकाजी जिला के दौरे पर गया एवं वहां की लोकप्रिय भाजपा नेत्री माननीय बहन जी लतिका शर्मा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा एवं पूर्व विधायक जी से भेंट करके दिव्य संस्कृति की गतिविधियों से अवगत कराया एवं साहित्य भी उपलब्ध कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बहनजी लतिका शर्मा को अपनी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आयोजित होने वाली दिव्य अरुण उपासना यात्रा पर भी आमंत्रित किया।
बहन जी लतिका शर्मा ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए समय की योजना बनाने का आश्वासन दीया एवं दिल्ली कार्यक्रमों में अपनी शुभ उपस्थिति के लिए भी आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री सौरव मल्होत्रा जी श्री पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी श्री संदीप चौधरी जी एवं श्री बृजेश मौर्य जी गोरखपुर वाले उपस्थित रहे।