Divya Sanskriti celebrated Robin hibu sir birthday
दिव्य संस्कृति द्वारा श्री रोबिन हिबू जी को भारत माता चित्र भेंट करके जन्मदिवस मनाया गया

भारत माता चित्र को श्री पुष्पेंद्र जी ,सीईओ टेक समाधान द्वारा चयन करके भेंट के लिए प्रस्तुत किया गया । चित्र को पाकर श्री रोबिन हिबू जी ने अत्यंत प्रसन्नता जताई एवं भारत माता के समक्ष नमन किया एवं भारत माता का चित्र अपने अरुणाचल प्रदेश में 2 अक्टूबर को प्रारंभ होने वाले प्रोजेक्ट महात्मा गांधी डिजिटल जन सुविधा केंद्र एवं लाइब्रेरी में प्रमुख स्थान पर लगाने की इच्छा भी जताई।
आज जन्म दिवस के शुभ अवसर पर श्री सौरभ मल्होत्रा जी एवं पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी उपस्थित रहे।