A Wishing Tree Welfare Trust Gurugram Distributes Reading Material to Children

अ विशिंग ट्री वेलफेयर ट्रस्ट गुरुग्राम ने बच्चों को पढ़ने की सामग्री वितरित की

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर -57 के स्लम स्कूल भगत फाउंडेशन में अ विशिंग ट्री वेलफेयर ट्रस्ट गुरुग्राम ने गरीब बच्चों के पढ़ने की सामग्री वितरित की। इस दौरान अ विशिंग ट्री फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमति सुनीता पाल ने गरीब बच्चे जो पढ़ाई की समाग्री नहीं खरीद सकते हैं लेकिन पढ़ाई करना चाहते हैं हैं उन बच्चों को किताबें, कॉपियां, पेंसिल, रबड़, शॉपनर्स व अन्य समान दिया। इस दौरान श्रीमती सुनीता पाल ने वहां उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उनके अच्छे भविष्य की भी कामना की, और इसके अलावा श्रीमती सुनीता पाल ने वहां उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां की डॉ. महेंद्र पाल जो की इस फाउंडेशन के एडवाइजर के बारे में बताते हुए कहा की उन्होंने कहा हैं की पढ़ाई हर बच्चे का अधिकार है और हर बच्चे को पढ़ना भी चाहिए। जिस बच्चे को पढ़ाई करने के लिए किसी भी चीज की जरूरत होगी उसको अ विशिंग ट्री फाउंडेशन पढ़ाई के हर चीज मुहैया कराएगा। इसके अलावा श्रीमती सुनिता पाल ने ट्रस्ट अपने सभी नेक काम में सहयोग करने वाले मेंबर्स का भी धन्यवाद किया।

Glimpse of the event