RASHTRAVAAD VIRTUAL MEETING CONCLUDED
LED BY MANYA RITESH TOMAR

आज दिनांक 25 अगस्त 2024 राष्ट्रवाद संगठन की बैठक {वर्चुअल मीटिंग} संपन्न हुई।
बैठक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रितेश तोमर जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में राष्ट्र की संकल्पना एवं संस्कृति पर चर्चा हुई। सभी ने राष्ट्र के प्रति प्रेम-भाव को राष्ट्रवाद मानने पर बल दिया।
बैठक में प्रमुखत: में श्री शैलेंद्र जी, श्री सुखदेव राणा जी,श्री नितिन जी ,श्री बृजेश भूटानी जी ,श्री राजेश गुप्ता जी ने भी अपने शुभ विचार रखकर बैठक को संबोधित किया।
बैठक में शीघ्र ही दिल्ली में एक कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई।
बैठक में श्री दिनकर जी, श्री बिनोद जी, श्री रवीन्द्र जी, नितिन जी, सुमित जी, मंजरी जी, हिमांशु जी, सतेन्द्र जी, विनोद बिष्ट जी, रवि जी, मोहन जी, कार्तिक जी, पीयूष जी आदि की शुभ उपस्थिति रही।