DIVYA SEWAYEN EVAM SWAWLAMBAN
LED BY AADESH KUMAR JI

आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को दिव्य सेवाएं एवं स्वावलंबन की प्रथम वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई।
बैठक सौरभ मल्होत्रा जी महासचिव दिव्या संस्कृत संस्थान तथा श्री आदेश कुमार जी, राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में श्री सुबोध जी सुश्री शबाना जी एवं रोहित जी उपस्थित रहे।
सभी ने दिव्य सेवाएं एवं स्वावलंबन को समाज के लिए वर्तमान आवश्यकता माना तथा इसे एक ईश्वरीय कार्य मानकर इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं तथा योग्यताएं एवं क्षमताएं से सहयोग करने की भावना प्रकट करी।
बैठक में दो स्थानों पर {आजादपुर एवं जेलर वाला बाग } सेवा संस्थान प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
बैठक का प्रारंभ भारत भक्ति श्लोक एवं समापन कल्याण मंत्र से हुआ।