*BJP-MITRA* IS NOW *RASHTRAVAAD*
ORGANIZATION NAME CHANGED: RITESH TOMAR

20 अगस्त 2024 मंगलवार
श्री रितेश जी,बीजेपी मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा विभिन्न स्तरो पर अधिकारियों से चर्चा करके तथा संबंधित महत्वपूर्ण सदस्यों से चर्चा करके संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव संगठन के नाम को लेकर किया गया है।
वास्तव में संगठन के पंजीकरण एवं आगामी योजनाओं को लेकर सभी संबंधित सदस्यों एवं अधिकारियों से चर्चा करने के बाद यह ज्ञात हुआ वर्तमान नाम में उपयुक्त बदलाव करके चलाना श्रेष्ठ रहेगा।
इसलिए संगठन का नाम *बीजेपी मित्र* से बदलकर अब *राष्ट्रवाद* करना निर्धारित किया गया है।
माननीय रितेश जी तोमर द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि *राष्ट्रवाद* संगठन को विस्तार, दृढ़ीकरण एवं प्रचार करके आगे बढ़ाने में सभी माननीय सदस्य गण अपने योग्यताओं और क्षमताओं को राष्ट्रहित में प्रदान करके संगठन के उद्देश्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं
।