BJP-MITRA VIRTUAL MEETING CONCLUDED
LED BY RITESH TOMAR, PRESIDENT, BJP-MITRA

आज दिनांक 18 अगस्त 2024 रविवार के दिन बीजेपी मित्र कोर ग्रुप की वर्चुअल मीटिंग माननीय श्री रितेश तोमर जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
मीटिंग अत्यंत ही सोहार्द-पूर्ण वातावरण में आपसी परिचय एवं राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत रहीं।
मीटिंग में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया तथा अपने सुझाव प्रस्तुत किये तथा संगठन को आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।
मीटिंग का प्रारंभ भारत वंदन श्लोक तथा समापन संगठन मंत्र से किया गया।
मीटिंग में संगठन के नाम पर विस्तृत चर्चा तथा पंजीकरण पर विशेष बल दिया गया।
जिसमें माननीय अध्यक्ष जी रितेश तोमर जी के द्वारा संबंधित संगठन के अधिकारियों से एवं विशेषज्ञों से विचार विमर्श करके पंजीकरण संबंधी क्रियाकलाप पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
मीटिंग में खेमचंद जी नेशनल मीडिया पैनलिस्ट, डॉ. शैलेन्द्र जी बीजेपी नेता, सौरभ जी, विनोद जी, दिनकर जी, नितिन जी, राजेश जी, मंजरी जी, सुखदेव जी, प्रवीण जी, प्रदीप जी, कुलदीप जी, मोहित जी की शुभ उपस्थिति रही।
"हम एक निर्णय की दिशा में आगे बढ़ें ऐसी सार्थक बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद ...." उपरोक्त वचनों के साथ रितेश तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष ,भाजपा मित्र मीटिंग का समापन किया गया।