BJP MITR CORE GROUP MEETING AT HARYANA BHAWAN DATE 15 AUGUST 2024
LED BY MANYA RITESH TOMAR

आज दिनांक 15 अगस्त2024. स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर भाजपा मित्र और ग्रुप की बैठक हरियाणा भवन ,दिल्ली में संपन्न हुई।
बैठक श्री रितेश तोमर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुई तथा सुधीर अग्रवाल जी, शैलेंद्र ठाकुर जी भाजपा नेता एवं दिनेश शास्त्री जी, दिनकर जी , नितिन जी, बृजेश भुटानी जी, राकेश खन्ना जी, राजेश गुप्ता जी, सत्येंद्र जी एवं विनोद आनंद जी की उपस्थित रहीं।
बैठक में संगठन के उद्देश्य, विस्तार दृढ़ीकरण एवं प्रचार पर विस्तृत चर्चा हुई।