BJP MITR ORGANISATIONS CORE MEETING ORGANISED IN CONSTITUTION CLUB
Shree Ritesh Tomar, National President BJP MITR Called Core meeting in Delhi

गत 27 जुलाई, शनिवार. को बीजेपी मित्र संगठन की शुरुआत की कोर मीटिंग दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रितेश तोमर जी के नेतृत्व में आयोजित की गई।
जिसमें श्री सौरभ मल्होत्रा जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बृजेश भूटानी जी महामंत्री जी, एवं संदीप गर्ग जी मंत्री, सत्येंद्र दुबे जी एवं शैलेंद्र जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की शुभ-उपस्थिति रही।
बैठक में संगठन विस्तार एवं दृढ़ीकरण पर प्राथमिक चर्चा रही एवं आगामी योजनाएं निर्धारित करी गई ।
जिसमें प्रमुखत: आने वाली 31 अगस्त को दिल्ली के हिमाचल भवन में विस्तारित बैठक करना तय किया गया।