NORTH EAST SANATAN SANSKRITI SAMVARDHAN YATRA
PRATHMIK BAITHAK SAMPAN

आज 8 मई,2024,
दिव्य संस्कृति द्वारा संचालित नॉर्थ ईस्ट लवर टीम की एक बैठक माननीय शिवप्रसाद जी के निवास स्थान पर *नॉर्थ-ईस्ट सनातन संस्कृति संवर्धन यात्रा*
संबंधी प्राथमिक चर्चा संबंधी संपन्न हुई।
बैठक में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित सनातन संस्कृति को संवर्धित एवं पोषित करने वाले विभिन्न स्थानों पर यात्रा को और भी अधिक सुगम बने एवं प्रोत्साहन मिलें तथा कुशल प्रबंधन{ आवास भोजन इत्यादि एवं परिवहन संबंधी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में माननीय शिवप्रसाद जी मार्गदर्शक के रूप में रहे एवं दिव्या संस्कृत संस्थान से सौरभ मल्होत्रा जी एवं श्री पवन जी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह यात्रा पूर्वोत्तर क्षेत्र में सभी प्रदेशों यथा मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम ,अरुणाचल प्रदेश एवं असम में स्थित सभी सनातनी मंदिरों एवं धार्मिक आस्थाओं एवं श्रद्धा केंद्रों को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है।
यात्रा का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के मार्ग प्रशस्त होवें तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान रखा गया है।