Mr. Robin Hibu, Delhi Police Special Commissioner joins Divya Sanskriti, Jai Kisan and Helping Hand for their pre-scheduled event at IIT Delhi
श्री रॉबिन हिबू ,दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दिव्य संस्कृति जय किसान और हेल्पिंग हैंड के साथ आईआईटी दिल्ली में उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रवास का उद्देश्य दिव्य संस्कृति,जय किसान तथा हेल्पिंग हैंड की पश्चात में की गई गतिविधियों का प्रेजेंटेशन एवं आगामी योजनाओं का निर्धारण करना रखा गया था।
जय किसान संस्थान का प्रेजेंटेशन जिसमें पिछले अनेकों वर्षों से चलाई जा रही किसान सूचना केंद्र, सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करना, जय किसान मिनी कार्ड, इत्यादि तथा दिव्य संस्कृति द्वारा संचालित दिव्य अरुण उपासना 1.0 यात्रा द्वारा बनाया गया एक वीडियोग्राफी का प्रेजेंटेशन किया गया।
माननीय श्री रोबिन हिबो जी द्वारा जय किसान संस्थान के कार्यों से प्रभावित होकर आचार्य संजीव शर्मा जी को अत्यधिक सम्मान प्रकट किया गया तथा स्वयं द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड की गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया जिसमें ब्लड बैंक तथा अंतिम आहुति जैसी समाजोपयोगी महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया गया तथा विशेषतः नॉर्थ ईस्ट के छात्रों को सभी प्रकार के अभावों से उभरने मैं सहायता करने की योजनाओं पर बल देने वाली अपने मनोभावों से अवगत कराया गया तथा अपनी स्वयं मूलगांव जीरो डिस्ट्रिक्ट अरुणाचल प्रदेश में संचालित स्वयं की भूमि पर डिजिटल लाइब्रेरी जोकि महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर समर्पित है का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं अत्यंत अद्भुत अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के बारे में भी प्रस्तुति की गई।
अंत में दिव्य संस्कृति द्वारा सुभाष चंद्र बोस को समर्पित अगली यात्रा से माननीय रोबिन हिबू जी को अवगत कराया गया तथा अविभाजित भारत के प्रथम प्रधानमंत्री अमर बलिदानी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा फहराए गए ध्वज को सम्मान करते हुए फिर से फहराया गया।
अंत में भारत वंदना श्लोक द्वारा समापन किया गया। मीटिंग में माननीय श्री रोबिन हिबू जी सहित प्रोफेसर डॉक्टर राजेश भट्ट, आचार्य संजीव शर्मा जी, जय किसान, सौरव मल्होत्रा दिव्य संस्कृति, प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं समाजसेवी श्री कुशल सक्सेना जी , प्रमुख समाज सेवी एवं तकनीकी तज्ञ श्री पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी, श्री विजय पटेल जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।