Courtesy call on the delegation of Divya Arun Upasana 2.0 Yatra organized by Divya Sanskriti to Delhi Police Special Commissioner Mr. Robin Hibu

दिव्य संस्कृति द्वारा आयोजित दिव्य अरुण उपासना 2.0 यात्रा के प्रतिनिधिमंडल का दिल्‍ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर श्री रोबिन हिबू जी से शिष्टाचार भेंट
दिव्य अरुण उपासना 2.0 यात्रा का उद्देश्य जानकर रोबिन्हुड जी को अत्यंत हर्ष हुआ और उन्होंने अपने स्वयं के द्वारा संचालित एनजीओ हेल्पिंग हैंड के बारे में बताया तथा उसकी उपलब्धियों से भी अवगत कराया और भविष्य में दिव्य संस्कृति के साथ मिलकर चलने योजनाओं पर भी संभावनाएं जताई।

इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश स्थानीय स्तर पर चलाए जा रहे उनके स्वयं के द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट उपलब्ध कराने का भार दिल्‍ली आईआईटी प्रोफेसर श्री डॉक्टर राजेश भट्ट जी था फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने का भार आचार्य श्री संजीव शर्मा जी तथा 10 साइकिल अरुणाचल प्रदेश स्थानीय ग्रामीणों को उपलब्ध कराने का आग्रह श्री सुदर्शन जी, प्रेसिडेंट एस पी एम इंडस्ट्रियल पार्क एसोसिएशन, बवाना को सौंपा।

श्री रोबिन हिबू जी द्वारा चुनौती भरे क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराना प्रोसेसिंग यूनिट और साइकिल पहुंचाने के आग्रह को दिव्य संस्कृति प्रतिनिधिमंडल ने सहर्ष स्वीकार किया।

प्रतिनिधिमंडल में श्री एनपीएस राणा जी सीईओ एटलस साइकिल, प्रोफेसर राजेश भट्ट दिल्‍ली आईआईटी , आचार्य श्री संजीव शर्मा, जी जय किसान ,श्री सौरव मल्होत्रा जी महासचिव दिव्य संस्कृति ,श्री कुशल सक्सेना जी प्रमुख समाज सेवी एवं प्रख्यात चार्टर्ड अकाएंटेंट ,श्री पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी. आईटी एक्सपर्ट एवं प्रमुख समाजसेवी ,श्री युदर्शन जी प्रमुख व्यवसाई बवाना इंडस्ट्रियल एरिया उपस्थित रहे।

संपूर्ण नॉर्थ ईस्ट के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, विकास में समाज की भूमिका पर विस्तार से हर्षोल्लास भरे वातावरण में लंबी चर्चा के बाद माननीय श्री रोबिन हिबू जी ने यात्रा को 'ऑल दी बेस्ट कहा।'

Glimpse of the event