ATAL SEWA CITIZEN SERVICE CENTER STARTED IN NORTH EAST REGION OF BHARAT

भारत के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में अटल सेवा सिटिजन सर्विस सेंटर का शुभारंभ

दिनांक 2 अक्टूबर,2023.

दिव्य संस्कृत संस्थान द्वारा गठित नॉर्थ ईस्ट लवर टीम ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अटल सेवा सिटिजन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया है। यह सेंटर माननीय श्री रॉबिन हिबु जी (अरुणाचल प्रदेश के प्रथम आईपीएस अधिकारी) की जन्मभूमि हॉन्ग विलेज, जीरो जिला , अरुणाचल प्रदेश में खोलकर किया गया है।

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2023 के शुभ अवसर पर अटल सेवा सिटिजन सर्विस सेंटर का प्रारंभ करना निर्धारित किया गया है।

इस केंद्र का पूरा नाम अटल सेवा सिटिजन सर्विस सेंटर {जन सामान्य की समस्याओं का TECH-SAMADHAN} रहेगा तथा इसकी प्रमुख विशेषताओं में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध रहेगी:-

  1. अटल सेवा सिटिजन सर्विस सेंटर {जन सामान्य की समस्याओं का TECH-SAMADHAN}
  2. Grivances Redressal Cell (AUTOMATED) (स्थानीय समाज द्वारा प्रशासन को सुझाव एवं शिकायत पहुंचाने की तकनीकी सुविधा।)
  3. Comman Service Centre (भारत सरकार द्वारा जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ पहुंचने की सरल सुविधा)

{दिव्य संस्कृति द्वारा माननीय श्री रॉबिन हिबू जी से शिष्टाचार भेंट में पाया गया कि स्थानीय समाज को अपनी सामान्य सुझाव एवं शिकायतें दर्ज करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

इसके लिए एक तकनीकी आधारित समाधान करने का उपक्रम तैयार करने से यहां के स्थानीय समाज को अत्यंत लाभ मिलेगा।

उपरोक्त विषय को ध्यान में रखकर Grivances Redressal Cell (AUTOMATED) सेवा उपक्रम को तैयार किया गया है तथा स्थानीय समाज को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पाता है यह लाभ उन्हें सरलता से मिल सके इसके लिए Comman Service Centre सेवा उपक्रम को तैयार किया गया है

उपरोक्त सेवा उपक्रम को किस प्रकार चलाया जाए इसके लिए दिव्य संस्कृत संस्थान ने अपने स्तर पर मंथन करने पर पाया कि यह कार्य अत्यंत आवश्यक एवं जटिल कार्य है तथा इसके सृजन एवं संचालन में अत्यधिक ऊर्जा एवं धन की आवश्यकता लगेगी जिसकी पूर्ति के लिए NORTH EAST LOVER TEAM का गठन किया गया । जिन्होंने अपने कंधे पर इस जिम्मेदारी को उठाने का पुनीत कार्य किया है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारी माननीय श्रीमती तारा गांधी जी (पोत्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी) ,माननीय श्री अन्नामलाई डायरेक्टर महात्मा गांधी म्यूजियम, माननीय श्री आदित्य घोष (CO-FOUNDER, AKASA AIR), माननीय श्री तांगा ताकी (मिनिस्टर एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर ,अरुणाचल प्रदेश ), श्री नदीम अख्तर (फाउंडर शिखर ऑर्गेनाइजेशन), प्रोफेसर श्री रिहान खान सूरी( डायरेक्टर ओफ् सेंटर फॉर (इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर जामिया मिलिया इस्लामिया), श्री बामिन नीमे (डिप्टी कमिश्नर, लोअर सुबानसीरी) , श्री सौरभ मल्होत्रा ( दिव्य संस्कृति पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) उपरोक्त सभी महानुभावों की शुभ उपस्थिति के साथ-साथ महात्मा गांधी इनफॉरमेशन सेंटर के फाउंडर एवं प्रणेता माननीय श्री रॉबिन हिबु जी के सफल प्रयासों से यह अनुपम कार्य संभव हो सका।

कार्यक्रम में नॉर्थ ईस्ट लवर टीम की ओर से श्री पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी GENRAL SECRETARY,NELT), श्री आशीष जी(SECRETARY, NELT) एवं श्री श्री पुष्पेंद्र किशोर जी ( CEO, TECH-SAMADHAN तथा मीडिया एवं तकनीकी सहायक,NELT) तथा श्री गौरव मुदगल जी की गणमान्य उपस्थित में कार्यक्रम को मनाया गया।

NORTH EAST LOVER TEAM मानती है की ईश्वर का दूसरा नाम प्रेम है। और सेवा करना मानव का प्रथम कर्तव्य है। तथा भारत भूमि ऐसी पुण्य भूमि है जहां ईश्वर ने स्वयं जन्म लेकर सेवा के माध्यम से दूसरों का परोपकार करके मानव को अपने कर्तव्य का पालन करना सिखाया है। इसलिए प्रेम और सेवा के बंधन से ही हम सभी को अपने साथ जोड़ सकते हैं।

हमारे पौराणिक ग्रंथों में वर्णित ईशान प्रदेश (NORTH EAST REGION) ही वह प्रदेश है (प्रमुखत: अरुणाचल प्रदेश जहां देवी रूकमणि का निवास स्थान रहा है)। देवी रुक्मणी द्वारा भगवान श्री कृष्णा को स्मरण करने मात्र से ही अगले पल स्वयं भगवान उनके सामने प्रकट हुए और उनके साथ अपना प्रेम का बंधन बनाया।

इसलिए NORTH EAST LOVER TEAM अपने सभी कार्य एवं उद्देश्यों का आदर्श भगवान श्री कृष्ण को मानकर सदैव करने में प्रयासरत रहेगी।

Glimpse of the event