Independence Day 2023 Celebration at Geeta Bal Bharti School Delhi

भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2023 के उपलक्ष में 14 अगस्त को गीता बाल भारती विद्यालय, दिल्ली में दिव्य संस्कृति के संयोजन से अभ्युदय कार्यक्रम

भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2023 के उपलक्ष में 14 अगस्त को गीता बाल भारती विद्यालय राजगढ़ कॉलोनी दिल्ली में दिव्य संस्कृति के संयोजन से अभ्युदय कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गूंज रहा है दुनिया में 
 हिंदुस्तान का नारा, 
 चमक रहा है आसमान 
 में तिरंगा हमारा* 
भारत की आजादी के 77 वर्ष पूरे होने व आजादी के अमृत महोत्सव का समापन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर दिनांक 14 अगस्त 2023 के दिन गीता बाल भारती वo माoविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह " "अभ्युदय"का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान रोबिन हिबू जी - IPS (SPECIAL COMMISSIONER OF POLICE / ADDITIONAL DIRECTOR GENERAL OF POLICE), विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत मेजर जनरल विनोद कुमार तिवारी जी , विद्यालय प्रबंधक श्रीमान चमन शर्मा जी, दिव्य संस्कृति टीम के जनरल सेक्रेटरी श्री सौरव मल्होत्रा जी तथा नॉर्थ ईस्ट लवर्स टीम(श्री वरुण गर्ग जी अधिवक्ता, श्री पुरुषार्थ विक्रम वाजपेई जी ,श्री पीके बर्मन जी ,श्री आशीष जी, श्री हरिंदर जी ,श्री ललित जैन जी) एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी मिड्ढा जी उपस्थित रहे। 
सर्वप्रथम माननीय मुख्य अतिथि जी एवम विशिष्ट अतिथि जी द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान रॉबिन हिंबू जी व मेजर जनरल विनोद कुमार तिवारी जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में लहराए गए।
दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय प्रमुख श्रीमती शालिनी मिड्ढा जी ने अतिथि गण का परिचय कराया व प्रबंधक श्रीमान चमन शर्मा जी के द्वारा अतिथि गण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय बाल भारती के प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री ने स्वरचित  सुंदर चित्र अतिथि गण को भेंट स्वरूप दिए।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्रीमती अनु अरोड़ा जी ने सभी को देश की समृद्धि के लिए पांच प्रण कराएं।

 1. *भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे। 
2. गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।* 
3. देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। 
4. भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। 
5. नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। 

आज का कार्यक्रम पूर्णतः भारतीय दर्शन पर आधारित था। एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर सभी कक्षाओं के छात्र - छात्राओं ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुती की।

विद्यालय प्रमुख श्रीमती शालिनी मिड्ढा जी व कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथि गण द्वारा बाल भारती, कन्या भारती व शिशु भारती की मंत्री परिषद  को दायित्व बोध केरने हेतु बैज  लगाए गए। अंततः श्रीमान रॉबिन हिबू जी ने आशीष वचन देते हुए सभी को गुरु के महत्व से अवगत कराया तथा अपने जीवन के कुछ अनुभव को सभी के साथ सांझा किया व विद्यालय कार्यक्रम की अत्याधिक प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी मिड्ढा जी के सहयोग व नेतृत्व में उत्सव प्रमुख श्रीमती एकता जी के द्वारा किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Glimpse of the event