Precursor road show of divya arun upasana 2.0 at indian institute of technology delhi

कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्य संस्कृति द्वारा आयोजित होने वाली दिव्या अरुण उपासना कार्यक्रम की जानकारी देना एवं अरुणाचल प्रदेश राज्य में व्यवसाय करने की संभावनाओं को तलाशना एवं अरुणाचल प्रदेश में व्यवसाय करने के इच्छुक व्यवसायिको को प्रोत्साहित करना  एवं तकनीकी रूप से सहायता प्रदान कराना
दिनांक 16 फरवरी 2023 वीरवार दिव्य संस्कृति एवं Foundation For Innovation and Technology Transfer (FITT) के संयुक्त तत्वावधान द्वारा PRECURSOR ROAD SHOW OF DIVYA ARUN UPASANA 2.0 कार्यक्रम को INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY DELHI में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्य संस्कृति द्वारा आयोजित होने वाली दिव्या अरुण उपासना कार्यक्रम की जानकारी देना एवं अरुणाचल प्रदेश राज्य में व्यवसाय करने की संभावनाओं को तलाशना एवं अरुणाचल प्रदेश में व्यवसाय करने के इच्छुक व्यवसायिको को प्रोत्साहित करना एवं तकनीकी रूप से सहायता प्रदान कराना एवं अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्टार्टअप चलाने में इच्छुक लोगों के साथ में तालमेल बनाना रखा गया।

इस कार्यक्रम में डा. अनिल वली, निदेशक,Foundation For Innovation and Technology Transfer (FITT), प्रोफेसर राजेश भट्ट( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईआईटी दिल्ली),आचार्य संजीव जी,जय किसान संस्थापक, कपिल कौल, इंडियन स्टार्टअप फैक्ट्री द्वारा संबोधित किया गया।

जिसमें FITT संस्थान का कार्य एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया तथा व्यवसायियों एवं स्टार्टअपस को तकनीकी एवं प्रोत्साहन सहायता उपलब्ध कराने संबंधी जानकारियां प्रदान कराई गई।

तथा कार्यक्रम में दिव्य संस्कृति परिवार से सौरव मल्होत्रा,कुशल सक्सेना , पुरुषार्थ विक्रम बाजपेई, अधिवक्ता संजीव जयसवाल, अधिवक्ता वरुण गर्ग अधिवक्ता संजीव पांडे, हर्षवर्धन शर्मा , अनमोल मेहरा , श्री उत्तम,अरुणाचल प्रदेश समाजसेवी,एवं स्वाधीन सागर परिवार से हिमांशु चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख व्यवसायियों में एटलस कंपनी के सीईओ माननीय एन पी एस राणा ,राजीव तोशामवाल, गोयल लाइम, कैलाश जैन, प्रमुख समाज सेवी,बवाना इंडस्ट्रियल एरिया इत्यादि उपस्थित रहे।

Glimpse of the event